PradhanMantri Jan Aushadhi Yojana Guideline In Hindi
मित्रो,हम आपको इस पोस्ट में PradhanMantri Jan Aushadhi Yojana In Hindi के बारे में विगतवार माहिती प्रदान करने जा रहे है जैसे की 💊Jan Aushadhi Medicine List💊, इसके बारे में और जानकारी जान ने के लिए इस ✔✔Jan Aushadhi Scheme✔✔ पोस्ट को पूरी पढ़े| जन औषधि स्कीम NCBI द्वारा संचालित एक अभियान है|✅✅✅[PMJAY] PradhanMantri Jan Aushadhi Yojana Online Apply ✅✅✅के बार में details में माहिती प्राप्त करे|हम आपको इस योजना के बारे में बताने जा रहे है जैसे की Required Documents और विशेषताएं|
इस स्कीम की वजह से आम जनता को दवाये 70% कम कीमत पर प्राप्त होगी इस जन औषधि योजना के माध्यम से कई pharmaceutical के विद्यार्थी अपना जन औषधि स्टोर बना सकेंगे
What is Pradhanmantri Jan Aushadhi Yojana?(प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या है?)
➜ हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन औषधि योजना को 1 july 2015 में प्रारंभ किया था|इस ✅PradhanMantri Jan Aushadhi Yojana✅ में सरकार का मुख्य लक्ष यह है की हर एक नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली generic medicine कम कीमत पर प्राप्य करवाए जाए| यह दवाइआ उतनी ही असरकारक होगी और बड़ा फायदा यह है की उसकी कीमत भी कम होगी|
➜ हमारी केंद्र सरकार ने यह भी कहा था की इस दवाइओ के 1000से भी ज्यादा स्टोर्स प्राप्य करवाए जायेंगे|हम देख रहे है की अब तक हमारे देश में 600 से ज्यादा जन औषधि स्टोर्स open हो चुके है |
➜ इस स्कीम में जिन लोगो यह स्टोर को चला रहे है उस लोगो को भी फायदा यह होगा की जितनी दवाई बिक जाएगी उन दवाइओ पर 16 % कमीशन मिलता रहेगा|
Eligibility of Jan Aushadhi Yojana Store (जन औषधि योजना स्टोर खोलने के लिए योग्य पात्रता)
☛ इस पोस्ट में PradhanMantri Jan Aushadhi Yojana के लिए पात्रता निम्न मुजब है
☛ इस स्कीम में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए यह पात्रता होनी चाहिए पहले तो जो भी व्यक्ति यदि जन औषधि स्टोर खोलना चाहता है वे भारतीय होना चाहिए उसके बावजूद हॉस्पिटल, NGO ,चेरिटेबल ट्रस्ट,फार्मासिस्ट,डॉक्टर वे सभी लोग जन औषधि स्टोर खोलने के लिए पात्र है|
☛ यदि इस स्कीम में apply करने वाला scheduled cast ,scheduled tribes और दिव्यांग हो तो उन लोगो के लिए हमारी भारत सरकार “जन औषधि केंद्र” खोलने के लिए 50,000 रूपये की सहायता प्रदान करेगी|
Required Documents of Jan Aushadhi Yojana Store(जन औषधि स्टोर के लिए आवश्यक दस्तावेज)
✔ यदि आप इस स्कीम के लिए व्यक्तिगत apply करना चाहते हो तो आपका PAN card होना जरुरी है|
✔ इस स्कीम में आवेदन करने के लिए pan कार्ड और उस संस्था का पंजीकरण के प्रमाणपत्र की अनिवार्यता होगी|
✔ “जन औषधि केंद्र” बनाने के लिए आपके पास 10 square मीटर की space होनी चाहिए और यह जगह आप rent पर भी ले सकते है|
Benifits of PradhanMantri Jan Aushadhi Yojana(प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के फायदे)
➡ इस योजना के माध्यम से सामान्य जनता को २ तरफ़ा फायदा होगा|एक उन जनता के लिए जो दवाईया खरीदते है और दूसरे फार्मासिस्ट को रोजगार प्राप्त होगा|
➡ यदि कोई फार्मासिस्ट अपनी मेडिसिन की स्टोर खोलना चाहता है और वह स्टोर खोलने के लिए लायक है तो हमारी सरकार उसे जन औषधि स्टोर के लिए 200000 और 60,000 तक की राशि के कंप्यूटर और दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चर चीजवस्तुए लाने के लिए दिए जाते है|
➡ उन लोगो को दवाइओ की बिकी उस कीमत के 16 % मुनाफा और सरकार की तरफ से दूसरे incentive भी मिल सकते है और यह incentive पुरे साल में हुई बिकी दवाइओ पर तय की जाती है|
➡ इस स्कीम में ग्राहकों को कम price में दवाई मिलेगी और बाजार कीमत से 60 से 70% कम price में उपलब्ध होगी|
Jan Aushadhi Store Apply Online(जन औषधि स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करे?)
👉 सौ प्रथम आपको जन औषधि विभाग की ऑफिसियल website http://registration.csc.gov.in/JanAushadhi/default.aspx पर जाना होगा, आप यहाँ पर डायरेक्ट भी क्लिक jan aushadhi application form online कर सकते हो|
👉 जन औषधि ऑनलाइन apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी|
👉 सबसे पहले आप CSC Website पर जाना होगा|
👉बाद में जब आप उस वेबसाइट पर जायेंगे तब आपको वहा दो ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको for CSC जन औषधि registration पर क्लिक करना होगा
👉लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको उसी टैब पर एक नया पेज देखने को मिलेगा आपको उस पेज पर Enter Your Aadhar Number दिखाई देगा|
👉वहा पे आपको उसके आगे दिए गए बॉक्स में अपना Aadhar Number लिखिए|आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए|
👉आपके पास ३ option है अपने नंबर को verify करने के लिए आपको उन तीन ऑप्शन में से One time password select करना होगा|
👉आधार कार्ड verify होने के बाद आपके browser में जन औषधि योजना 📝Online Application📝 फॉर्म खुलेगा अब उस form में सारी detail भर के उस फॉर्म को सबमिट कर दीजिये|
👉 form सबमिट हो जाने के बाद आपको✔ ✔BPPI (Bureau of pharma PSU of India)✔✔ में Registration करवाना होगा उसमे registration फीस 2000 रूपये है|
👉BPPI में registration होने के बाद आपको VLF में laicens के लिए Apply करना होगा|यह VLF संस्थान से आपको ड्रग laicens मिलेगा जिसे आपको स्टोर चलाने के लिए क़ायदेसर परमिशन मिल जाएगी|
इस laicense की scaned copy को CSC की email (Health@csc.gov.in)पर भेजनी होगी|
Jan Aushadhi Yojana Store Contact Info:
☎ Toll Free Number: 1800-180-8080
website: janaushadhi.gov.in
आपने हमारी पोस्ट पढ़ी इस लिए आपको शुक्रिया|यदि आपको हमारे यह आर्टिकल से कोई सवाल हो तो आप हमे निचे comment box में जरूर comment करे अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप जरूर शेयर करे,धन्यवाद|