Pradhan Mantri Yuva Yojana

Pradhan Mantri Yuva Yojana

“Pradhan Mantri Yuva Yojana”:- यह स्कीम कौशल विकास और उदयमिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है | प्रधानमंत्री युवा योजना सन 9 नवंबर 2016 को launch  हुई थी | PMYY युवाओ के उदयमिता के परिस्थिति तंत्र को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है | वर्ष २०१४ से सरकार रोजगार को बढ़ाने के लिए और राष्ट्र के लोगो के विशेष रूप से युवा वर्ग के लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में प्रयत्नशील है |

जो भी युवाओं अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते है उनके लिए सरकार ने Pradhan Mantri Yuva Yojana और “Start up india“ जैसी योजनाओं की शुरुआत की है | आज हम आपको इस स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है | जैसे की,

  • Pradhan Mantri Yuva Yojana Details
  • Pradhan Mantri Yuva Yojana In Hindi (PMYY)
  • PM YUVA Yojana LOGO
  • PM YUVA Yojana Full Form
  • Pradhan Mantri Yuva Yojana Objectives
  • Pradhan Mantri Yuva Yojana Benefits 
  • Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Application
  • Pradhan Mantri Yuva Yojana Website

अगर आपको Pradhan Mantri Yuva Yojana के बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा | 

Pradhan Mantri Yuva Yojana Details

Pradhan Mantri Yuva Yojana सिर्फ युवाओ के लिए प्रक्षेपित की गई थी | क्याकि आज की सबसे बड़ी समस्या रोजगारी है |आज के ज़माने में लोग शिक्षा तो प्राप्त कर लेते है पर रोजगारी प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है |

प्रधानमंत्री युवा योजना शुरू करने का मुख्य हेतु युवाओं को नए उद्द्यमों की स्थापना करवाना और उन्हें स्वरोजगार की और भेजना चाहते है | और इससे वो खुद भी रोजगारी प्राप्त करेंगे और दुसरो को भी रोजगारी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा |

इसकी वजह से युवा अपने उद्यमों की स्थापना करके नए उत्पाद और सेवाए प्रदान कर सकते है |

Pradhan Mantri Yuva Yojana मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट & इंटरप्रेन्योरशिप के द्वारा शुरू की गई थी |

इस योजना के तहत इंटरप्रेन्योर शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाएगी जो 5 सालों तक उभरते युवाओ को उद्द्यम स्थापित करने के लिए होगा |

Pradhan Mantri Yuva Yojana In Hindi (PMYY)

प्रधान मंत्री युवा योजना 2016 में शुरू हुई थी | इस योजना के लिए हमारी सरकार ने 499 करोड़ रूपए का बजेट तैयार किया हुआ है |

इस योजना युवा उद्द्यमों के लिए बहुत अच्छी थी क्योंकि इससे उन लोगो की उद्द्यमों स्थापने और चलाने की काबेलियत बढ़ सकती है |

इस योजना के अंतर्गत खुद अपने लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए 5 से 7 लाख छात्रों को ही उद्द्यमों की ट्रेनिंग दी जाएगी |

प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत छात्रों को उद्द्यमों के बारे में ट्रेनिंग और शिक्षा देने के लिए 2200 colleges , 500 ItIS , 300 Scools , और 50 स्किल डेवलपमेंट & इंटरप्रेन्योरशिप की मदद दी जाएगी |

प्रधान मंत्री युवा योजना का लाभ शिक्षा और ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम के जरी ये भी प्रदान किया जाता है |

PM YUVA Yojana LOGO

pradhan mantri yuva yojana 2018-2019

PM YUVA Yojana Full Form

Pradhan Mantri Yuva Udyamita Vikas Abhiyan (PM YUVA)
प्रधानमंत्री युवा उद्योग विकास अभियान

Pradhan Mantri Yuva Yojana Objectives

प्रधान मंत्री युवा योजना के अंतर्गत सभी फील्ड के छात्रों को उद्द्यम स्थापना के लिए शिक्षण और ट्रेनिंग दी जाती है | और इतना ही नहीं इस योजना के तहत जो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन है वो भी प्रोत्साहित करती है |

इस योजना के तहत जो भी युवा अपना खुद का उद्द्यम स्थापना चाहता हो तो उसे भी मार्गदर्शन और ट्रेनिंग दी जाती है |

इस योजना का लाभ वो ही युवा उठा सकते है जो युवा ट्रेनिंग लेता है और उसे इस योजना के अंतर्गत रिवॉर्ड भी दिया जाता है |

इस योजना की वजह से देश के सभी युवा अपने लिए भी रोजगार प्राप्त कर सकते है और दूसरो के लिए भी रोजगार प्रदान कर सकते है |

Pradhan Mantri Yuva Yojana Benefits 

हमारे देश की अर्थव्यवस्था Unemployement की वजह से असंतुलित हो जाती है | और इस योजना की वजह से Employement भी बढ़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था भी संतुलित होगी और देश में बेरोजगारी भी बढ़ेगी |

हमारी गवर्नमेंट सरकार ने प्रधान मंत्री योजना की वजह से “Start Up India” को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की थी |

क्योंकि इस योजना की वजह से हमारे देश के सभी युवा एक अच्छी शिक्षा और ट्रेनिंग प्राप्त करके अपना बिजनेस स्टार्ट कर सके |

Pradhan Mantri Yuva Yojana Key Components

प्रधान मंत्री युवा योजना में जो नीचे दिए गए है वो 3 Key Components है |

  • Enterpreneurship mart
  • Creating Mentors
  • Social Enterpreneurship

 Enterpreneurship Mart

इस योजना के तहत Enterpreneurship mart के जरिये देश के सभी छात्रों को मैसिव ओपन Online कोर्स से फेकल्टी के साथ साथ इन क्लास डिस्कशन , प्रैक्टिकल लर्निंग जैसे की Application , मॉक बुसिनेस , इंटर्नशिप , इतर ट्रेनिंग भी दी जाएगी |

Creating Metros

इस योजना के लिए कुछ अच्छे मेंटर भी तैयार किए गए है जिससे इस योजना के अंतर्गत जो भी कार्य हो वो अच्छे से जाँच कर सके | और लोकल इंटरप्रेन्योर की सक्सेस और उनके नेटवर्क की लेवेराजिंग भी चेक करते है |

Social Interpreneurship

इस योजना के अंतर्गत Social इंटरप्रेन्योरशिप के लिए भी कोर्सिस उपलब्ध करवाए गए है और इस प्रकार की जो इंटरप्रेन्योर है वो ट्रेनिंग वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर पर भी उपलब्ध करवाई गई है |

इस योजना के अंतर्गत जो भी लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो लोग इस योजना में जो माहिती शामिल की गई है उसे पढके इस योजना का लाभ बहुत अच्छी तरह से उठा सकते है |

Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Application

  • प्रधान मंत्री युवा योजना में  अगर आपको Online Registration करवाना है तो आप यहाँ पर CLICK करे |
  • उसके बाद आपको यहाँ पर एक Form दिखेगा उसे भर दो उसके बाद आपका Registration हो जाएगा |
pradhan mantri yuva yojana 2018-2019
  • अब आपका Registration हो जाएगा।

इस योजना के तहत अधिक जानकारी के हेतु CLICK on it

Pradhan Mantri Yuva Yojana Website

Pradhan Mantri Yuva Yojana की Website पर जाने के लिए यहाँ पर CLICK HERE

यहाँ पर हमने आपको प्रधान मंत्री युवा योजना के बारें में सभी जानकारी दी है अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Shere कीजिए| अगर आपको इससे भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें Comment द्वारा बता सकते है |

Pradhan Mantri Scheme’s List

अगर आपको Pradhan Mantri Yojana’s के बारे में जानना है तो इसके लिए आपको योजना के नाम पर क्लिक करना होगा | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *