PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana In Hindi

PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana In Hindi

“Pradhan Mantri fasal Bima Yojana”:- यह योजना सिर्फ और सिर्फ किसानो के लिए प्रस्थापित की गई थी | PMFBY के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल से मिलेगी जैसे की,

  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है?
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details
  • PMFBY के अंतर्गत शामिल जोखिम और बहिष्कार
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए Online Apply कैसे करे?
  • PMFBY ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
  • PMFBY प्रीमियम रेट
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की बीमे की रकम के लिए क्या करना होगा?
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Premium CALCULATOR
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की बीमे की रकम के लिए क्या करना होगा?
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana PDF 

Fasal Bima Yojana में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज, प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना में Online Apply कैसे करे और इससे भी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा |

हमारे देश में ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से कभी सूखा तो कभी बाढ़ आती है और इसकी वजह से किसानो को काफी नुकसान भुगतना पड़ता है | इसकी वजह से बहुत सारे किसान आत्महत्या भी कर 

किसानो की आत्महत्या रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना को प्रस्थापित की है |

किसानो को अपनी फसल को लेके हर वक्त चिंता लगी रहती है पर Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की वजह से किसानो की चिंता कम हो जाएगी|

आपको लग रहा होगा कैसे? क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री श्री ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना और कृषि सिंचाई योजना लागु की हुई है|

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है?

हमारे प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना 2017 में किसानो के लिए शुरु की थी| और इस योजना की घोषणा नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2016 को की थी |

पहले किसान अपनी फसल को लेके काफी चिंतित रहते थे और उनकी यह चिंता जल्द से जल्द ख़त्म हो जाये इसलिए प्रधानमंत्री ने इस योजना को launch की थी|

यह योजना एक बिमा योजना है जिसमे किसानो की फसल का भी बिमा किया जाता है | और इसलिए हमारी गवर्मेंट ने इस योजना के लिए 8800 करोड़ रुपए खर्च किये जायेगे ऐसी घोषणा की है|

जिसमे किसानो को इस योजना का पूरा लाभ मिले इसलिए प्रीमियम दर भी बहुत कम कर दिए गए है |

इस बीमा पालिसी के अंतर्गत किसान का अपना खरीफ फसल के लिए 2% प्रीमियम और रवी पाक के बीमा पर 1.5% का प्रीमियम भी बीमा कंपनी ही भुगतान करेगी |

इस योजना के अंतर्गत जो फसल सूखे या बाढ़ हो गए वो ख़राब होने की भी पुरेपूरी संभावना है इसलिए उस फसल पर प्रीमियम कम पे करना पड़ेगा |

इस योजना के अंतर्गत जितनी भी बागायती फसल और वाणिज्यिक फसलों है उस पर भी बीमा कंपनी द्वारा बीमा पोलिसी दी जाएगी |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details

इस योजना के अंतर्गत किसानो की अच्छी सुविधा के लिए प्रीमियम बहुत कम रखे गए है | जिसकी वजह से उन्हें बीमा प्रीमियम पे करने में कोई दिककत न हो और वो इस योजना का लाभ अच्छे से उठा सके |

इस योजना के अंतर्गत गवर्मेंट की और से जो सही होती है उसकी कोई सीमा नहीं होती | इस योजना में 90% तक का लाभ देश के सभी किसानो को मिल चुका है |

इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभ मिलनेवाले है उसके दो बटवारे किये जायेगे जिसमे कुछ हिस्सा राज्य सरकार और कुछ केंद्र सरकार मदद करेंगे |

क्योंकि NAIS या नि की National Agriculture Insurance Scheme में कुछ changes करके इस योजना को फिर से एक नए रूप में प्रस्थापित की गई है |

इस योजना के अंतर्गत जो बीमा पोलिसी धारक है वो अपने मोबाइल से भी इसका भुगतान कर सकते है |

इस योजना का मुख्य लाभ ये है की इस योजना के अंतर्गत जिन लोगो ने बीमा पोलिसी करवाई है उन लोगो को क्लेम की गई हुई कीमत ही दी जाती है उसमे कोई चेंज नहीं किया जाता |

अगर कोई मानवसर्जित आपत्ति के वजह से आपकी फसल ख़राब हुई है तो इसकी भरपाई इस योजना के अंतर्गत नहीं हो सकती |

PMFBY के अंतर्गत शामिल जोखिम और बहिष्कार

फसल के नुकसान के कारण फसल के जोखिमों के निम्नलिखित चरणों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा नीचे उल्लिखित एक के अलावा राज्य सरकार द्वारा नए जोखिमों में वृद्धि और अनुमति नहीं है।

बुवाई / रोपण / अंकुरण जोखिम :-

वर्षा या मौसम की स्थिति के कारण बीमाकृत क्षेत्र बुवाई / रोपण / अंकुरण को सम्मेलित करता है।

स्थायी फसल (फसल की कटाई) :-

गैर-रोकथाम वाले जोखिमों, जैसे सूखा, सूखी वर्तनी, बाढ़, गंदगी, व्यापक कीट और रोग का दौरा, भूस्खलन, प्राकृतिक कारणों से आग, लाइटनिंग, तूफान, चक्रवात के कारण अग्नि हानि को कवर करने के लिए व्यापक जोखिम बीमा प्रदान किया जाता है।

फसल कटाई के बाद नुकशान :-

कवरेज केवल कटाई से अधिकतम दो सप्ताह तक उपलब्ध है, उन फसलों के लिए जो कि कटौती और सूखे / सूखे / छोटे बंडल की स्थिति में सूखने की स्थिति मे होती है, तब उन्हे मूसलधार बारिश, तूफान, चक्रवात और अनियमित बारिश के विशिष्ट खतरों के खिलाफ कटाई के बाद की स्थिति के लिए।

स्थानीय आपदाएं :-

अधिसूचित क्षेत्र में पृथक खेतों को प्रभावित करने वाली बिजली के कारण हेल्स्टॉर्म, लैंडस्लाइड, इनंडेशन, क्लाउडबर्स्ट और प्राकृतिक आग के पहचाने गए स्थानीयकृत जोखिमों की घटना से उत्पन्न बीमाकृत फसलों को नुकसान / क्षति।

जंगली जानवरों द्वारा हमले के कारण फसल के नुकसान के लिए बीमाकृत राशि को जोड़ना :-

राज्य सरकार जहां भी जंगली जानवरों द्वारा हमले के कारण फसल के नुकसान के लिए जोखिम माना जाता है, वहा बीमाकृत राशि को प्रदान करने पर विचार कर सकते हैं।

सामान्य बहिष्कार :-

युद्ध और परमाणु जोखिम, दुर्भावनापूर्ण क्षति और अन्य रोकथाम वाले जोखिमों से उत्पन्न होने वाले नुकसान को बाहर रखा जाएगा।

SLCCCI (State Level Coordination Committee on Crop Insurance) के परामर्श से राज्य सरकार / उपरोक्त सूचीबद्ध किसी भी खतरे को बाहर कर सकते हैं जो उनके राज्य / संघ राज्य में प्रचलित नहीं है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए Online Apply कैसे करे?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में online Apply करने के लिए उसकी जो वेबसाइट है  https://pmfby.gov.in इस पर जाना होगा और वहा पे आपको farmer log in करना होगा |

अब आपने जो अपने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के समय पर जो आधार नंबर दिया होगा उससे जो कुछ डिटेल है वो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना online Form में प्राप्त हो जाएगी |

उसमे कुछ डिटेल होगी जो किसान को खुद ही भरनी होगी जैसे की पिता का नाम , किसान का प्रकार और कॅटेगरी , नेचर ऑफ़ फार्मर ड्राप डाउन मेनू से सेलेक्ट करे |

और भरी हुई डिटेल को एकबार चेक कर लो अगर उसमे कुछ गलत है तो उसे आधार कार्ड से अपडेट करवानी होगी |

अब जब सारी डिटेल अच्छे से भर जाये तो उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करे |

अब आपको अपनी स्क्रीन पर “Saved Succesfully” जैसा एक मेसेज मिलेगा उसके बाद “ok “ पर क्लिक करके आगे का फसल बीमा योजना फॉर्म fill कीजिये |

अब आगे के फॉर्म में जो डिटेल है उसे भरिए जैसे की वर्ष , सीजन , स्कीम ,स्टेट , डिस्ट्रिक्ट ,सब डिस्ट्रिक्ट , पंचायत ,पाक और जमी सम्बंधित सभी डिटेल भरे |

और इस सारी डिटेल को Add करने के लिए Add पर क्लिक करे |

और अब आपको अपनी जमीं का माप हेक्टर में fill करनी होगी | और तीन दस्तावेजों की Scanned कॉपी अपलोड करनी होगी |

1. जमीं का रेकोर्ड

2. बैंक पासबुक फर्स्ट पेज

3. Sowing certificate

PMFBY ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  2. बैंक खाते का नंबर
  3. आवेदक का पते का प्रमाणपत्र
  4. बैंक खाते की पासबुक
  5. जमीं से जुड़े कुछ दस्तावेज
  6. Sowing certificate

PMFBY प्रीमियम रेट

रबी की फसल :-  रबी की फसल पर 1.5%  बीमा किश्त होगी |

खरीफ की फसल :-  खरीफ की फसल पर 2% बिमा किस्त होगी |

इसके अतिरिक्त की फसलों :- इस पर 5% बिमा क़िस्त होगी|

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की Premium की जानकारी के लिए  pdf Downloadकरे |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Premium CALCULATOR

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की बीमे की रकम के लिए क्या करना होगा?

आपने जिस बीमे कंपनी मे इस योजना का लाभ लिया होगा उसमे आपने मुआवजे के लिए आवेदन किया होगा तो बीमा कंपनी आपके आवेदन मे दिये गए Bank Account मे आपका पैसा जमा करवा देगी।

आपके बीमे की रकम आपके बैंक के खाते मे आ जाएगी।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number

  • 011-23382012
  • 011-23381092 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana PDF 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana pdf Download

यहाँ पर हमने आपको प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के बारे में सारी Information दी है अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Shere कीजिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *