India Post Payment Bank Online Branches In Hindi
“India Post Payment Bank”:- यह स्कीम को भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई थी, और India Post Payment Bank In Hindi की सेवाएँ हमारे देश के डाकघरों के माध्यम से लोगो तक पहुंचाई जाएगी | IPPB Bank शुरू करने का केवल एक ही लक्ष्य है की हमारे देश के हर जगह बैंक की सेवाओं पहुँचाये जाए |
आज हम India Post Payment Bank के बारे में सारी जानकारी हासिल करेंगे | जैसे की,
- India Post Payment Bank In Hindi
- IPPB Full Form
- What Is IPPB?
- India Post Payment Bank CEO
- IPPB Branches
- IPPB Motto
- IPPB Features
- IPPB Application Form
- IPPB Recruitment ( IPPB Recruitment 2019 Notification)
- IPPB Log.in
- IPPB APP
अगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |
India Post Payment Bank In Hindi
India Post Payment Bank भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है | इस बैंक का कार्य 21 August 2018 के बाद शुरू हो जाएगा | और यह बैंक संचार मंत्री के अंतर्गत चलाया जाएगा |
India Post Payment Bank की शाखाएँ पुरे देश में खोली जाएगी | IPPB के अंतर्गत Savings Account पर 5.5 प्रतिशत Interest दिया जाएगा |
IPPB Bank एक Payment Bank है | इसमें आप Savings Account और Current Account खुलवा सकते है |
IPPB Full Form
India Post Payment Bank (IPPB)
What Is IPPB?
India Post Payment Bank 17 अगस्त 2016 में संचार मंत्री के अंतर्गत स्थापित की गई है | और इस IBBP Bank पर पूरा अधिकार भारत सरकार के पास है |
यह IPPB Bank भी अन्य बैंको की तरह ही होगा और इस बैंक में वह सारी सेवाए दी जाएगी जो अन्य बैंक में दी जाती है | अगर इस बैंक के अंतर्गत किसीको Account खुलवाना हो तो वह खुलवा सकते है और उसमे अपने पैसे भी जमा करवा सकते है |
India Post Payment Bank CEO
Suresh Sethi
IPPB Branches
IPPB Bank शाखाएँ सरकार हर जगह पर खोलना चाहती है और आजतक लगभग 650 जिलों में बैंक की शाखाएँ खोलने का काम पूरा हो चुका है | और इस बैंक को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 August 2018 के दिन हरी झंडी दिखा दी थी |
इसकी सभी शाखाएँ देश के गरीब लोगो के लिए खोली जाएगी | और 2017 में IPPB बैंक की 2 शाखाएँ खोली गई थी | जो निचे दी गई है |
1.> रायपुर शहर में
2.> राँची शहर में
और अब इस बैंक की दूसरी शाखाएँ भी खुलनी वाली है |
- IPPB Bank के अंदर ग्राहकों को अन्य बैंको की तरह Saving Account, Digital Savings Account, Currunt Account, Mobile Banking , Bill, SMS Banking जैसी सेवाए दी जाती है |
- IPPB Bank के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने के लिए Door Step Banking Service भी दी जाती है और यह सेवा 300000 Postman और गांव के डाक सेवकों के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी |
- Door Step Banking के माध्यम से सिर्फ 10000 रुपये का ही लेनदेन होगा और जो भी लोग इसकी सेवा लेना चाहता है उन लोगो को इसकी कुछ किंमत भी चुकानी पडेगी |
- जो भी लोग Door Step Banking के जरिए 2000 रुपये का लेनदेन करेगा उनको 15 रुपए की राशी इस सेवा के लिए चुकानी होगी |
- Door Step Banking के माध्यम से जो लोग 2000 से ज्यादा और 5000 से कम पैसों का लेनदेन करेंगे वह लोगो को 25 रुपये इस सेवा के लिए देने होंगे और जो लोग 5000 से ज्यादा पैसों के लेनदेन करेगा उन लोगो का चार्ज 35 रुपये लिया जाएगा |
- Door Step Banking के अंतर्गत ऐसी कई सुविधाएँ है जो कुछ fees देकर आप ले है | जैसे की
1.> Cash Withdrawal
2.> Cash Deposit
3.> Balance Inquiry
4.> Aadhar से Aadhar Funds Transfer
IPPB Motto
आपका बैंक, आपके द्वार

IPPB Features
हम सबको यह पता है की कैसे IPPB बैंक ने उनकी यह नई पहल आने वाले समय में Banking Industry के लिए एक Game Changer सिद्ध हो सकता है | IPPB Bank के Features निचे दिए गये है |
- फंड्स को IMPS, NEFT, AEPS, UPI और USSD सेवाओं का उपयोग करके उन्हें असल समय में Transfer किया जा सकता है |
- Aadhar Based E-KYC के Help से Account Verification को Instantly किया जा सकता है |
- सभी Accounts के लिए पहला Debit Card एकदम फ्री है |
- ग्राहक को अपने Account में कोई भी प्रकार का न्यूनतम Balance रखने की जरुरत नहीं है और इसके लिए उन्हें कोई चार्ज भी नहीं देना पडेगा |
- पुरे देश में Panjab National Bank ATMS और India Post ATM में Cash Withdrawal बिलकुल मुफ्त है
IPPB Account Types
India Post Payment Bank की ओर से प्राप्य की जनि वाली सेवाएँ नीचे दी गई है |
Types Of Payment | Limit Of Payment |
NEFT | कोई सीमा नहीं। लेकिन Cash की भुगतान 50000 रुपए से अधिक नहीं | |
IMPS | Encrypted Messagings Formats की स्थिति में एक Account में एक दिन में 50000 रुपये तक |Unencrypted messagings Formats की स्थिति में एक Account में एक दिन में 1000 रुपये तक | |
AEPS | एक बार में 10000 रुपये से अधिक नहीं | |
UPI | एक बार में 100000 रुपये तक | |
NUUP | एक बार में 5000 रुपये से अधिक नहीं | |
How To Open Account In IPPB Bank?
अगर आपको India Post Payment Bank में अपना खता खुलवाना है तो पहले आपको किसी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और पोस्ट ऑफिस की किसी भी Branch से आपको Application Letter मिलेगा | और वह Application Letter लेकर आपको भरना होगा और उसे भरने के बाद उसमें 3 तरह के Documents जमा करने पड़ेगे | जो नीचे दिए गए है |
- ID Certificate :- Aadhar Card, Voter ID, Pan Card, Ration Card, Driving License, सरकारी या अन्य अधिकृत संस्था की ओर से जारी सर्टीफिकेट इनमें से किसी एक की फोटो कॉपी |
- Address Certificate :- Aadhar Card, Voter ID, Pan Card, Ration Card, Driving License, Light Bill, Bank Passbook या मान्य संस्था से जारी निवास प्रमाण इनमे से किसी एक की फोटो कॉपी |
- Passport Size Photo :- तात्कालिक खिंचाई हुई फोटो , जो 3 Month से ज्यादा पुरानी न हो |
खाता खोलवाने से जुडी सारी जानकारी इस फ़ोन नंबर 155299 पर फ़ोन करके या E-mail ID Contact@ippbonline.in पर Mail करके आप ले सकते है |
IPPB Application Form
अगर आपको India Post Payment Bank में खता खुलवाना है तो आपको उसका Form किसी भी पोस्ट ऑफिस में से मिलेगा | अगर आपको इस Form को Download करना है तो आप इस Bank की Website से भी Download कर सकते है |
आप Online Form को Download करने और Print लेने के लिए इस Link का भी उपयोग कर सकते है |
IPPB Interest Rate
IPPB Bank के Savings Account में जिन लोगो ने अपने पैसे जमा करवाए होंगे उनको 5.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा | और जो लोग Digital Savings Account खुलवाऐंगे उनको Account को 4 फीसदी Interest दिया जाता है |
मनो की इस बैंक में एक खाताधारक 1 लाख रुपये तक की रकम ही इस बैंक में जमा करावा सकता है या उसे निकल सकता है | और जब भी IPPB Account में 1 लाख से ज्यादा पैसे जमा करवाएंगे तो उसे पोस्ट ऑफिस Savings Bank में स्थानांतरित कर देगी |
IPPB Recruitment (IPPB Recruitment 2019 Notification)
- अगर आपको IPPB के अंतर्गत JOB के लिए Apply करना है तो आपको IPPB की Official Website पर जाना होगा।
- Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपको Careers बटन पर CLICK करना होगा ।
- सीधे Careers जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आप यहा से इसके बारे मे जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
IPPB Log.in
- IPPB के अंतर्गत LogIn करने के लिए आपका Registration होना जरूरी है।
- अब आपको Registration Number और Password याद होना जरूरी है।
- IPPB LogIn करने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आप Registration Number और Password को लिखकर नीचे Security Code को लिखिए।
- अब आप Submit बटन पर CLICK करे।
IPPB App
India Post Payment Bank का विस्तार और उसे आम आदमी तक आसानी से पहुचाने के लिए डाकघर विभाग (Post Department) ध्वारा IPPB App का निर्माण किया गया है।
IPPB App को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
मित्रो हमने आपको यहाँ पर India Post Payment Bank के बारें में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |